• Latest Posts

    पुरुषों वाले खास काम

     

    mens-work

    पुरुषों वाले ये खास काम


    चंगू-मंगू प्लेटफॉर्म पर बैठे मूँगफलियाँ खा रहे थे। तभी उन्होंने देखा ट्रेन रुकी। सामने के डिब्बे से एक युवती उतरी और उसने प्लेटफॉर्म पर खड़ी दूसरी लड़की को जोर से भींचते हुए गले लगा लिया।

    चंगू ने कहा- बस, इसीलिए हमारा देश पाताल में जा रहा है।

    मंगू ने पूछा- क्यों भला?

    चंगू ने बताया- 'देखा नहीं? अब महिलाओं ने पुरुषों वाले ये खास काम भी करने शुरू कर दिए।


    No comments