• Latest Posts

    उमर निगोडी !

     

    Omar Nigodi!

    उमर निगोडी !


    ट्रेन में कुछ वृध्दाएँ चर्चा कर रही थीं। अचानक उम्र पर आकर बात ठहरी। एक-दूसरे से उम्र पूछी जाने लगी। साठ वर्षीय मोहतरमा बोलीं- मैं तो अभी चालीस की हूँ ।

    पैंसठ साल वाली ने कहा- मैं तो अभी चौंतीस की हूँ ।

    सत्तर साल वाली ने फरमाया - मैं तो सत्ताईस की हूँ।

    अचानक ऊपर बर्थ पर लेटा इनकी चर्चा सुन रहा एक नौजवान धम्म से इनके बीच कूद पड़ा। 

    सब चौंक कर बोलीं- अरे, तुम कहाँ से आए?

    नौजवान ने शरारत से कहा- मैं? बस, अभी-अभी पैदा हुआ हूँ।

    No comments