• Latest Posts

    पागल और बिजली का बल्ब

    Nuts-and-Light-Bulbs


     पागल और बिजली का बल्ब


    एक पागलखाने के वार्डन ने रात में देखा कि एक पागल कुर्सी पर बैठा किताब पढ़ रहा था और उसका जोडीदार दूसरा पागल छत के साथ लटकते बिजली के बल्ब के करीब से तार को पकडे लटका हुआ था। तुम्हारा साथी - उसने किताब पढ़ते पागल से पूछा - ऊपर क्यों टंगा हुआ है?

    किताब वाला बड़ी संजीदगी से बोला- अपने आप को बिजली का बल्ब समझ रहा है।

    और तुम इतनी तन्मयता से किताब पढ़ रहे हो ।

    जी हां।

    कमाल है। इसे कहो नीचे उतरे।

    नहीं, नहीं। मैं ऐसा नहीं कह सकता। आप भी मत कहना। ये नीचे उतर आया तो मैं किताब कैसे पढूंगा।

    No comments