Tuesday, March 18.
  • Latest Posts

    सरदारजी और टिफिन

    Sardarji-and-Tiffin


    सरदार जी और टिफिन


    अमेरिकन, इटालियन और सरदार खाना खाने बैठे, 

    अमेरिकन टिफिन में कॉन्ड बीफ देख बोला- 'कल से टिफिन में यही निकला तो आत्महत्या कर लूंगा । 

    इटालियन टिफिन में, पास्ता देख वही बोला -'कल से टिफिन में यही निकला तो आत्महत्या कर लूंगा । 

    सरदारजी भी टिफिन में दाल देख आत्महत्या कर लूंगा बोले | 

    दूसरे दिन टिफिन में वही चीजें देख तीनों ने आत्महत्या कर ली। 

    अंत्येष्टि में अमेरिकन की पत्नी रोते हुए बोली- यदि मुझे पता होता तो मैं इनके टिफिन में कुछ और दे देती । इटालियन की पत्नी भी यही बोली, सरदारजी की पत्नी सकपकाकर बोली- सरदारजी तो अपना खाना खुद ही बनाते थे।

    No comments