• Latest Posts

    मिलने का समय

     

    appointment-time


    मिलने का समय


    एक डॉक्टर के बेडरुम की खिड़की के सामने एक आदमी रोज आकर बैठ जाता था। उसकी इस हरकत से तंग आकर डॉक्टर की नई-नवेली दुल्हन ने अपने पति से उस आदमी की शिकायत की। डॉक्टर को अपनी पत्नी की बात सुनकर बहुत गुस्सा आया । अगले दिन उसने आदमी को बुलाकर फटकार लगाते हुए कहा- तुमको शर्म नहीं आती, इस तरह यहां आकर रोज बैठ जाते हो। अगर कल आए तो थाने में रिपोर्ट कर दूंगा। 

    इसपर आदमी ने बडे ही भोलेपन से जवाब दिया- क्यों नाराज होते हो डॉक्टर साब, आप ही ने तो इस खिड़की पर जो बोर्ड लगा रखा है, उस पर लिखा है 'मिलने का समय सुबह 9.00 से 12.00 बजे तक और शाम 4.00 से 6.00 बजे तक।

    No comments