पांच कप आइसक्रीम
पांच कप आइसक्रीम
समुन्दर तट पर घूमने के बाद एक बच्चा अपने मां-बाप के पास पहुंचा तो पिता ने कहा- इतनी देर से तुम कहां थे? तुम्हें भूख लगी होगी, चलो किसी होटल में खान खाते हैं।
बच्चे ने कहा - मुझे तो बिल्कुल भूख नहीं है, मैं चार पैकेट बिस्कुट और पांच कप आइसक्रीम खा चुका हूं।
पिता ने पूछा- वो कैसे ? तुम्हारे पास पैसे कहां से आये ?
बच्चे ने कहा- पैसों की जरूरत नहीं पड़ी, मैं तो बस यूं ही इधर-उधर रोता हुआ भटकता फिरा, जैसे अपने मां-बाप से बिछड गया हूं।
No comments