• Latest Posts

    पौधे लगाने वाले कर्मचारी !

    Planter-workers


    पौधे लगाने वाले कर्मचारी  !


    एक व्यक्ति ने सड़क पर दो मजदूरों को काम करते देखा । एक मजदूर दो-तीन फुट गहरा गड्ढा खोदता है और आगे बढ़ जाता है। दूसरा पीछे से आकर उसी गड्ढे को भर देता है। व्यक्ति आश्चर्य में पड़ गया। उसने उनसे पूछा कि आप लोग क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग निजी कंपनी के ठेके के कर्मचारी हैं और दिया हुआ काम कर रहे हैं।

    लेकिन आप तो एक गड्ढा खोदते हैं और दूसरा उसे भर देता है। यह कौन सा काम हुआ ?

    मजदूर ने बताया 'आप नही समझेंगे। दरअसल हमारी तीन लोगों की गैंग है। मैं गड्ढा खोदता हूं, दूसरा उसमें पौधा रख देता है और तीसरा उसे भर देता है। आज पौधे रखने वाला छुट्टी पर है।


    No comments