• Latest Posts

    टमाटर के दाग

    tomato-stains
     


    टमाटर के दाग


    एक महिला ने अपनी पड़ोसन से बेहद भेद-भरे स्वर में अपना दुःख बताते हुए कहा- बहन, मेरा शौहर हर शाम को घर आता है तो मुझे उसकी शर्ट पर कभी गुलाबी, कभी सुर्ख निशान नजर आते हैं। वह भी शर्ट के कंधों और कालर पर जब मैं अपने शौहर से इस बारे में पूछताछ करती हूं तो वह हमेशा टालते हुए कहते हैं - यह टमाटर की के दाग हैं। तुम ही बताओ बहन, अगर तुम्हारा शौहर ऐसा करे तो तुम क्या करोगी?

    दूसरी महिला ने ताव में भरकर कहा - सबसे पहले तो मैं उस टमाटर को तलाश करूंगी।

    No comments