• Latest Posts

    जज साहब और स्त्रियों का झगडा

     

    The-fight-between-the-judge-and-the-women

    जज साहब और स्त्रियों का झगडा


    एक ही चाल में रहने वाली सात स्त्रियों में झगडा हो गया और इस सीमा तक बढ़ा कि मामला अदालत तक जा पहुंचा। जब मुकदमें में आवाज लगी तब सबने जज के सामने भीड लगा ली, और अपनी-अपनी कहने लगीं। कुछ क्षणों के लिए जज भी बौखला गया।

    स्त्रियों की चीखो - पुकार वहां मचती रही।

    आर्डर-आर्डर ! जज ने हथौडा कई मेज पर मारा |

    जब शांति हो गई, तब जज ने कहा - सबसे पहले, सबसे अधिक आयु की स्त्री अपनी बात सुनाये।

    और मुकद्दमा समाप्त हो गया।


    No comments