• Latest Posts

    अंडे का फंडा !

     

    Egg-funda


    अंडे का फंडा !


    ब्रिटेन में एक हिन्दुस्तानी और एक पाकिस्तानी अगल-बगल में रहते थे । हिन्दुस्तानी के घर क अण्डे देने वाली मुर्गी थी जो कि हर रोज एक अण्डा देती थी ।

    एक दिन सुबह-सुबह हिन्दुस्तानी ने देखा कि मुर्गी ने इस बार अण्डा पाकिस्तानी के आँगन में दिया है । जैसे ही वह अण्डा उठाने जाता है, देखता है कि पाकिस्तानी ने अण्डा उठा लिया है ।

    इस पर दोनों में परंपरागत लडाई शुरू हो जाती है । आखिरकार, हिन्दुस्तानी एक सुझाव देता है : दोनों बारी-बारी से एक दूसरे को लात - दूँसा मारकर बेहोश कर देंगे । जो लात-हँसा खाने के बाद सबसे पहले उठ खड़ा होगा, अण्डा उसी का होगा । पाकिस्तानी इस बात से सहमत हो गया और यह सोचकर कि हिन्दुस्तानियों के दम नहीं होता,  उससे कहा, पहले तुम मारो।

    हिन्दुस्तानी अपना पूरा जोर पाकिस्तानी पर आजमा देता है । लात- दूँसे की बौछार से उसे अधमरा कर देता है । पाकिस्तानी बेहोश हो जाता है । दो घण्टे के बाद होश में आकर पाकिस्तानी हिन्दुस्तानी से कहता है,”अब लात-घूंसे  मारने की मेरी बारी है । सयाना हिन्दुस्तानी उससे बोलता है, "अब मुझे अण्डा नहीं चाहिए, तुम रख लो !


    No comments