• Latest Posts

    मुफ्त 'स्कीम !

    Free-Scheme


    मुफ्त 'स्कीम!


    मोदी-इमरान वार्ता शुरू होती है।

    दस मिनट बाद ही इमरान साहब पसीना पोंछते हुए बाहर निकलते हैं।

    मोदी जी घोषणा करते हैं कि इमरान साहब ने कश्मीर से अपना दावा छोड़ दिया है। पत्रकार चौंक जाते हैं आखिर बात क्या है ? जो समस्या पचास साल में हाल नहीं हुई वह दस मिनिट में कैसे हल हो गई।

    मोदीजी ने कहा भाई लोगों मार्केटिंग का जमाना है । हमने इमरान साहब से कहा कि कश्मीर चाहते हो तो साथ उत्तर प्रदेश भी मुफ्त 'स्कीम में लेना होगा। यह सुनते ही वे भाग खड़े हुए।


    No comments