तार न पहुचने का परिणाम !
तार न पहुचने का परिणाम
एक युवक बड़ा निराश दिखाई दे रहा था। एक मित्र के पूछने पर उसने बताया
मैं बिजनेस के काम से बाहर गया तो परसों सवेरे मैंने अपनी पत्नी को तार दिया कि मैं कल रात घर आ जाऊंगा और जब मैं लौटा तो देखा कि मेरी पत्नी के बिस्तर पर एक पड़ोसी का लड़का... |
मैं समझ गया। मित्र उसकी बात काटकर बोला- फिर क्या हुआ?
मैं इस बारे में सलाह करने अपनी मां के पास गया। मैंने उन्हें सारी बात बताई। सब सुनकर मां बड़ी देर तक चुप रही फिर बोली- हो सकता है उस बेचारी को तुम्हारा तार न मिला हो।
No comments