बोलने वाला तोता !
बोलने वाला तोता !
एक बोलने वाले तोते की नीलामी हो रही थी। बोली पर बोली लगाई जा रही थी । आखिर एक साहब ने वह तोता पाँच सौ में खरीद लिया।
तोता हाथ में आया तो उन्होंने तोते वाले से पूछा- 'यह तोता बोलता भी है? या नहीं?
जवाब मिला- 'आप बोलने की बात कर रहे हैं? अजी आधे घंटे से यही तोता तो अपनी बोलियों पर बोलियाँ लगा रहा था।
No comments