आरती श्री रामदेव जी की
आरती श्री रामदेव जी की
ॐ जय श्री रामादे स्वामी जय श्री रामादे ।
पिता तुम्हारे अजमल मैया मेनादे ॥ ॐ जय"
रूप मनोहर जिसका घोड़े असवारी ।
कर में सोहे भाला मुक्तामणि धारी ॥ ॐ जय"
विष्णु रूप तुम स्वामी कलियुग अवतारी ।
सुरनर मुनिजन ध्यावे जावे बलिहारी ॥ ॐ जय"
दुःख दलजी का तुमने पल भर में टारा।
सरजीवन भाण को तुमने कर डारा ॥ ॐ जय"
नाव सेठ की तारी दानव को मारा।
पल में कीना तुमने सरवर को खारा ॥ ॐ जय"
No comments