धन यहाँ न सही कहीं और सही
धन यहाँ न सही कहीं और सही
एक व्यक्ति के पास बहुत धन था, पर स्वभाव से वह था कंजूस। न स्वयं खा-पी सके और न किसी को दे ही सके। घर में अपने धन को इसलिए नहीं रखता था कि कोई चोर-डाकू न चुरा ले। अत: गाँव के बाहर एक जंगल में गड्ढा करके अपना सारा धन गाड़ आया। दूसरे-तीसरे दिन जाता और उस स्थान को चुपचाप देख आता। उसे अपने पर बड़ा गर्व था।
एक बार एक चोर को शक हुआ, वह कंजूस के पीछे-पीछे चुपचाप गया और छिपकर देख आया। उसे समझते देर न लगी कि इस स्थान पर अवश्य कोई मूल्यवान वस्तु दबी है। जब कंजूस चक्कर लगाकर घर चला आया तो उस चोर ने खुदाई करके सारा धन प्राप्त कर लिया और वहाँ से रफूचक्कर हो गया।
दूसरे दिन जब वह कंजूस फिर अपने छिपे धन को देखने गया तो उसे जमीन खुदी हुई दिखाई दी। आस-पास मिट्टी का ढेर लग रहा ___ था और बीच में एक खाली गड्ढा था। उसका सारा धन जा चुका था।
इतनी बड़ी हानि वह सहन नहीं कर सका। माथा पकड़कर जोर से
रोने-चिल्लाने लगा-"हाय मैं तो लुट गया, मेरे सारे जीवन की कमाई चोर ले गए।"
रोना-चिल्लाना सुनकर जंगल में रहने वाले आस-पास के कई आदमी आ गए। उन्होंने पूछकर सारी स्थिति जानी। एक आदमी ने
समझाते हुए कहा-“सेठ जी! धन तो आपके काम पहले भी न आया __ था और न आपके जीवन में आ सकता था। हाँ, उस पर आपका अधिकार अवश्य था और उसे यहाँ छिपाकर रख छोड़ा था। अब यदि यहाँ से कहीं और जगह चला गया तो आपकी कौन सी हानि हो गई. क्योंकि आपके लिए तो वह बेकार ही था। ऐसी स्थिति में दुखी होने की क्या आवश्यकता है।"
No comments