वास्तुशास्त्र - रसोईघर किस दिशा में होने से लग जाती हैं गंभीर बीमारियाँ
रसोईघर किस दिशा में होने से लग जाती हैं गंभीर बीमारियाँ
रसोईघर
पुराने जमाने में लोग आग्नेय हिस्से में प्रधान घर से कुछ हटकर पीछे की ओर रसोई घर बनाते थे। लेकिन आजकल, घर के अन्दर ही रसोई घर बना रहे हैं। ऐसे घरों में प्लाटफार्म में पूर्वी दीवार को लगे बिना, दक्षिण की दीवार को लगा कर बनाना अच्छा होगा। लेकिन आजकल 99 प्रतिशत लोग पूरब की दीवार से लगाकर ही बना रहे हैं।
इस विधान में उत्तरी दीवार को लगे बिना "शिंक" बना ले सकते हैं। लेकिन पूर्वी दीवार के ऊपर प्लाटफार्म नहीं बना सकते। "एग्जास्ट फैन" को आग्नेय अथवा दक्षिण आग्नेय दीवार में लगा ले सकते हैं। दरवाजे के सामने दक्षिणी दीवार में खिडकी लगा ले सकते हैं। दरवाजे के सामने दक्षिणी दीवार में खिडकी लगा ले सकते हैं। पूर्वी दीवार में बनाया गया "प्लाटफार्म"और पश्चिम दीवार में बनाये गये अलमारों के अलावा दक्षिणी दीवार में कुछ और प्लाटफार्म नहीं बना सकते।
- रसोई घर वायुव्य में होतो खर्चा अधिक होता,
- नैरुति में हो तो तन्दुरुस्ती का बिगडेगी
- ईशान्य में होतो घर का सर्वनाश होगा
No comments