• Latest Posts

    प्रश्न-- ओशो अगर आपको कोई फालो कर रहा हो?

    Question-Osho-if-someone-is-following-you


    प्रश्न--अगर आपको कोई फालो कर रहा हो? 

    अगर वे ऐसा कर रहे हैं, तो मैं उनसे ही लड़ रहा हूं। मेरी तरफ से तो नहीं करने दूंगा उनको। अगर कोई ऐसा कर रहा है, तो वह मझे फालो भी नहीं कर रहा है। क्योंकि मैं कह रहा हूं--कहने की हिम्मत स्वयं और सोचनी की वृत्ति की बात। किसी को भी आंख बंद करके किसी के भी पीछे नहीं जाना है। उसमें मैं भी सम्मिलित हं। अगर कोई आंख बंद करके मेरे पीछे जा रहा है, तो उससे बड़ा मेरा दुश्मन कोई नहीं है। मैं उससे भी लड़ रहा हूं। वह जाएगा। क्योंकि हमारी जो पुरानी आदत है हां कहने की, तो हम उसमें भी हां कह सकते हैं। इसमें कोई कठिनाई नहीं है। अगर अंधा होना हमारी प्रवृति बन गयी है, तो हम उसमें भी अंधे हो सकते हैं। मेरे लिए हां कहना बहुत मुश्किल है, आउट आफ हैबिट है। क्योंकि मैं जो कह रहा हूं, वह समस्त पुराने चिंतन के विपरीत है। इसलिए मेरे लिए हां कहना बहुत मुश्किल है, आउट आफ हैबिट है। बहुत मुश्किल है। यानि मुझे तो सोचना ही पड़ेगा। सोचना इसलिए पड़ेगा कि पुराना जो मन है हमारा वह, लंबी तैयारी है। मैं उसके बिलकुल विपरीत हूं। अगर मैं उससे ही जुड़ा हुआ हूं, उसकी ही कंटिन्युटी हूं, तब तो कहां कहना बहुत आसान है।

    -ओशो

    No comments