• Latest Posts

    वास्तुशास्त्र - घर में स्टोर रूम कहाँ बनायें



    घर में स्टोर रूम कहाँ बनायें

    स्टोर रूम 

    स्टोर रूम हमेशा नैरुति में ही बना लेते हैं। अगर सुविधा हो तो पश्चिम अथवा दक्षिण दिशा में भी बना सकते हैं। किसी भी हालत में घर के पूरब और उत्तरी दीवारों को लगा कर नहीं बना सकते। दक्षिण और पश्चिम दीवारों को लगा कर बनाये गये "स्टोर रूम" के द्वार ईशान्य में रखलेते हैं। स्टोर रूम में खिडकी के बजाय "वेंटिलेटर" बनालें तो हवा आसान से आ जा सकती है। "शेल्फ भी जितने चाहे उतने बनाले सकते हैं। इस कमरे के लिए कोई माप दंड नहीं है।...

    No comments