विदुरनीति - महात्मा विदुर से जानिए त्याग न करने योग्य छः गुण एवं जीवलोक के छः सुख
महात्मा विदुर से जानिए त्याग न करने योग्य छः गुण एवं जीवलोक के छः सुख
- मनुष्यको कभी भी सत्य, दान, कर्मण्यता, अनसूया (गुणोंमें दोष दिखानेकी प्रवृत्तिका अभाव), क्षमा तथा धैर्य-इन छः गुणोंका त्याग नहीं करना चाहिये ।
- धनकी आय, नित्य नीरोग रहना, स्त्रीका अनुकूल तथा प्रियवादिनी होना, पुत्रका आज्ञाके अन्दर रहना तथा धन पैदा करनेवाली विद्याका ज्ञान-ये छः बातें इस मनुष्यलोकमें सुखदायिनी होती हैं।
No comments