• Latest Posts

    विदुरनीति - महात्मा विधुर के अनुसार छः प्रकारके मनुष्य के छः प्रकार के आश्रय


    महात्मा विधुर के अनुसार छः प्रकारके मनुष्य के छः प्रकार के आश्रय

    • निम्नाङ्कित छः प्रकारके मनुष्य छः प्रकारके लोगोंसे अपनी जीविका चलाते हैं, सातवेंकी उपलब्धि नहीं होती। चोर असावधान पुरुषसे, वैद्य रोगीसे, मतवाली स्त्रियाँ कामियोंसे, पुरोहित यजमानोंसे, राजा झगड़नेवालोंसे तथा विद्वान् पुरुष मूल्से अपनी जीविका चलाते हैं ।
    • क्षणभर भी देख-रेख न करनेसे गौ, सेवा, खेती, स्त्री, विद्या तथा शूद्रोंसे मेल-ये छः चीजें नष्ट हो जाती हैं।

    No comments