• Latest Posts

    वास्तुशास्त्र - अच्छे स्वास्थ्य के लिए डायनिंग हॉल कहाँ बनाना चाहिए.

    Vastu-Shastra-Where-to-build-a-dining-hall-for-good-health


    कहाँ होना चाहिए हमारा डायनिंग हॉल 

    पुराने जमाने में किचन एवं डैनिंग हाल एकही थे। आधुनिक काल में डैनिंग हाल अलग बना रहे हैं। इन्हीं मे टि.वी सेट आदि भी रख रहे हैं। यथासंभव किचन के बगल में ही डैनिंग हाल बना लेना है। वास्तु के अनुसार किचन आग्नेय में ही होता है। इसलिए डैनिंग हाल भी आग्नेय में किचन के बगल में ही होना चाहिए। गृहस्थ को डैनिंग हाल के नैरुति हिस्से में बैठकर पूरब की ओर देखते हुए भोजन करना अच्छा है। फल स्वरूप खाना अच्छी तरह पचेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। मानसिक प्रशांतता भी मिलेगी।

    No comments