• Latest Posts

    क्रोध से भरे हुए युवा तुम्हारी धार्मिक शिक्षाओं का परिणाम है - ओशो

    Youth-filled-with-anger-is-the-result-of-your-religious-teachings-Osho

    क्रोध से भरे हुए युवा तुम्हारी धार्मिक शिक्षाओं का परिणाम है  - ओशो 

    अब ऊब गए पांच हजार साल में लोग इस शिक्षा से और कुछ नहीं हुआ इस शिक्षा से। तो अब वे इसके विरोध में खड़े हैं। अब वे कहते हैं कि कुछ नहीं हुआ इससे हम शराब पीएंगे, नाचेंगे, कूदेंगे; जो हमारे मन में होगा हम करेंगे। देख ली तुम्हारी शिक्षा और देख ली तुम्हारी सभ्यता। अब इसके विरोध में अब वे खड़े हैं। बिटनेक हैं और बीटेल हैं।

    और सारी दुनिया के क्रोधी, प्रतिक्रिया से भरे हुए युवक हैं। नई पीढ़ियां हैं वे कह रहे हैं, तोड़ो तुम्हारे चर्च मर्च। हो गई बकवास बंद करो यह। पांच हजार साल से देख ली तुम्हारी सारी बातें, तुम्हारे प्रीचर और तुम्हारे संन्यासी और तुम्हारे उपदेश और तुम्हारे धर्म गुरु देखे जा चुके अच्छी तरह से, दुनिया जरा भी नहीं बदली। अब क्षमा करो अब तुम जो जो कहते थे उसको हम तोड़ को दिखा देंगे और बता देंगे कि सब गड़बड़ है। और हमको जैसा जीना है हम जीएंगे। अब हम नहीं रुकना चाहते इन सीमाओं में। यह उसका रीएक्शन है। जो पांच हजार साल में किया गया उसकी प्रतिक्रिया है।

    बच्चे ऊब गए और घबड़ा गए। और बच्चे कहते हैं हम तोड़ देंगे यह सब। अब हमें ये नहीं चलेंगी सारी बातें अब हमको जो ठीक लगेगा चाहे वह कोई गलत कहता हो, बाइबिल गलत कहती हो और मनु गलत कहते हों और कनफ्यूसियस गलत कहता हो कोई भी गलत कहता हो। सुन लिया हमने अब हम नहीं सुनना चाहते। यह उसी शिक्षा का रियेक्शन है। उस शिक्षा का विरोध है यह। वह शिक्षा असफल हो गई है। उस असफलता के लिए लड़के आज बदला ले रहे हैं। पुरानी पीढ़ियों से। यह बहुत स्वाभाविक है।

    क्या करें इसमें? क्या उसी शिक्षा को दोहराए चले जाएं? मैं आपसे कहता हूं आप मुर्दो को जिलाने की कोशिश कर रहें हैं। अब नहीं चलेगा यह। वह शिक्षा नहीं दोहराई जा सकती है। वह मर चुकी है। उसे दफना दें। उसे दोहराने की कोई जरूरत नहीं है। जितना आप दोहराएंगे लड़के उसकी प्रतिक्रिया में उतना ही विरोध करेंगे। उसके खिलाफ उतना ही विरोध चलेगा। आप अपने हाथ से आने वाली पीढ़ियों को नरक में ढकेल रहें हैं। ढकेल देंगे।

     - ओशो 

    No comments