• Latest Posts

    सूर्य और चंद्र के योग का आप पर प्रभाव व उपाय

    The-effects-of-the-combination-of-the-Sun-and-the-Moon-on-you

    सूर्य और चंद्र के योग का आप पर प्रभाव व उपाय

    दो ग्रहों के योग व उपाय

    जब दो ग्रहों का योग हो तो कष्ट के निवारण के लिए किन-किन वस्तुओं का दान और किन रत्नों को धारण करना उचित है, यह जानना प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है। ऐसा अनेकों बार देखा गया है कि नन्मकुंडली में कोई भी ग्रह अकेले न बैठकर दो या इससे भी ज्यादा संख्या में बैठे होते हैं। ऐसी हालत में यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि ग्रहों के इस योग का फल अच्छा निकलेगा या बुरा।

    सूर्य और चंद्र

    यदि सूर्य और चंद्र का योग हो तो स्पष्टतया चंद्र पक्षबल से हीन हो जाएगा और जिस भाव का यह स्वामी है, उसको अपनी दशा-भुक्ति में यह हानि देगा। जैसे मान लीजिए कि कर्क लग्न है और सूर्य व चंद्र दोनों आठवें घर में कंभ राशि में इकट्ठे हैं, तो-चूंकि चंद्र लग्न का स्वामी होकर सूर्य से पीड़ित हुआ है और स्थिति के दृष्टिकोण से भी बुरा है, इसलिए वो आयु, स्वास्थ्य, धन सभी के लिए बुरा होगा। ऐसे में चंद्र को बलवान् करने के लिए चांदी की अंगूठी में मोती लगवाकर पहनना धन आदि के लिए सहायक होगा।

    दूसरी ओर पीड़ित करने वाले ग्रह अर्थात् सूर्य के मंत्र जाप, रविवार के व्रत तथा सूर्य से संबंधित वस्तुओं-तांबा, सोना और गुड़ आदि के दान से होगी।

    No comments