ज्योतिष से जानिए कौन सा दिन किस कार्य के लिए उपयुक्त है
रविवार -
यह सूरज का दिन है। सूर्य इसका सितारा है। अगर दिन का पहली घड़ी में कोई मौहब्बत का अमल करेगा तो जरूर कामयाब होगा। यह सारा दिन ही बहुत अच्छा है। नया कपड़ा पहनने के लिए बेहतर है। इसके अलावा नया मकान बनाने के लिए, जमीन जोतने के लिए, बच्चे को स्कूल में बैठाने के लिए, सफर करने के लिए अच्छा दिन है। अगर पूरब की ओर से सफर किया जाएगा तो फलकारक होगा। जो बच्चा इस दिन पैदा होगा, वो बड़ा ही भाग्यशाली होगा।
सोमवार-
यह चाँद का दिन है। चंद्र इसका सितारा है। सारे कामों के लिए यह दिन मुबारक है। शादी करने के लिए, बच्चे का नाम रखने के लिए, नया मकान बनाने के लिए, बच्चे को स्कूल में डालने के लिए और सेहत के गुस्ल के लिए यह दिन बहुत मुबारिक होता है। अगर दक्षिण व पश्चिम की ओर से सफर किया जाएगा तो यकीनन कामयाबी मिलेगी। अलबत्ता बीमारी के लिए यह दिन अच्छा नहीं है। इस दिन जो बच्चा पैदा होगा, वो बड़ा नेक होगा।
मंगलवार-
यह मंगल का दिन है। मंगल इसका सितारा है। कुछ कामों के लिए यह दिन अच्छा है और कुछ के लिए बुरा है। इस दिन मकान बदलना हो या खरीदना व बेचना हो तो कुछ बुरा न होगा। मगर नया लिबास पहनना या सिलवाना अच्छा नहीं है। पूरब या दक्षिण की ओर सफर करने में कोई हर्ज नहीं है। इस दिन जो बच्चा पैदा होगा वो बहुत तेज मिजाज का होगा।
बुधवार-
यह बुध का दिन है। बुध इसका सितारा है। इस दिन को भी अच्छा माना गया है। नया लिबास पहनने के लिए, नए मकान में जाने के लिए, स्कूल में पढ़ने के लिए और जमीन जोतने के लिए यह दिन मुबारिक है। अगर पूरब या पश्चिम की ओर सफर करें तो कोई हर्ज नहीं। जो बच्चा इस दिन पैदा होगा, वो इल्म का शौकीन और योग्य होगा।
बृहस्पतिवार-
यह बृहस्पति का दिन है। इसका सितारा बृहस्पति (गुरु) है। यह दिन अच्छा माना जाता है। इस दिन नया लिबास पहनना, अपने किसी खास से मुलाकात करना, तिजारत करना, शादी-विवाह करना और नया मकान बदलना अच्छा है। सफर के लिए यह दिन सबसे बेहतर है। जो बच्चा इस दिन पैदा होगा, वो नेकबख्त होगा।
शुक्रवार-
यह शुक्र का दिन है। इसका सितारा शुक्र (जोहरा) है। यह बड़ा मुबारिक दिन है। इस दिन तिजारत शुरू करना और नया मकान बनाना, शादी-विवाह करना व बच्चे को पढ़ने के लिए स्कूल में बिठाना बड़ा ही मुबारिक है। जो काम इस दिन शुरू करें, उसमें कामयाबी होगी। इस दिन दोपहर तीन बजे के बाद सफर करना मुबारिक होगा।
शनिवार-
यह शनि का दिन है। इसका सितारा शनि है। ज्योतिषियों के निकट यह सबसे अधिक अशुभ है। इस दिन नए कपड़े पहनना उचित नहीं है। इस दिन कोई नया काम नहीं करना चाहिए और न ही सफर करना चाहिए। जो बच्चा इस दिन पैदा होगा, उसकी सेहत अक्सर खराब ही ज्यादा रहेगी।
No comments