फेंगशुई - धन, करियर,स्वास्थ्य के लिए वॉटर फाउंटेन का सही उपयोग
![]() |
Feng Shui-Water Fountain-
|
फेंगशुई के सामान आजकल घर हो या ऑफिस हर जगह आसानी से दिख जाते हैं। फेंगशुई के सामान सिर्फ सुंदरता ही नहीं बढ़ाते हैं, बल्कि पैसों में भी बढ़ोत्तरी करते हैं। धन हर कोई कमाना चाहता है और उसके लिए मेहनत भी करता है लेकिन कभी-कभी ग्रहों की खराबी के चलते घर में आने वाला पैसा भी चला जाता है। ऐसे में जरूरी है कि बिगड़ते ग्रहों के नक्षत्र को सुधारकर घर में बरकत लाएं। इसके लिए फेंगशुई काफी अहम होता है। फेंगशुई का वॉटर फाउंटेन घर में लक्ष्मी लाने के लिए काफी अहम होता है और ऐसा मानना है कि घर में अगर मुख्य द्वार के पास बहते हुए पानी का सोता मिल जाए तो उस घर में धन की कभी कमी नहीं होती है। हम आपको बताते हैं कि वॉटर फाउंटेन को किस जगह और किस दिशा की ओर रखने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
वॉटर फाउंटेन को हमेशा घर के मेन गेट के सामने रखना चाहिए। अगर ऐसा संभव नहीं है तो फाउंटेन को गेट के दाईं ओर रख सकते हैं। वॉटर फाउंटेन में पानी की घर के अंदर को ओर होना चाहिए न कि बाहर की ओर। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। वॉटर फाउंटेन को दक्षिण-पूर्वी दिशा में रखने से कभी भी घर में आर्थिक समस्या नहीं आती है।
करियर और सेहत के लिए भी फायदेमंद है वॉटर फाउंटेन- करियर में प्रगति के लिए फाउंटेन को उत्तर दिशा में रखा जाना चाहिए। इससे करियर में आगे बढ़ने से रोकने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी और नौकरी के अवसर भी बढ़ेंगे।
वॉटर फाउंटेन स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक साबित हो सकता है। अगर घर के पूर्वी हिस्से में वॉटर फाउंटेन को लगाया जाए तो परिवार के सदस्य बीमारियों से दूर रहते हैं।
वॉटर फाउंटेन रखते समय ध्यान रखें की कभी भी दरवाजे के बाहर दो फाउंटेन न रखें। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है। वॉटर फाउंटेन रखते समय ध्यान रखें कि पानी गिरने की आवाज बेडरूम तक न जाएं इसे अच्छा नहीं माना जाता है। यह भी कहा जाता है कि घर में वॉटर फाउंटेन न रखें। यदि रखें तो फाउंटेन का पानी निरंतर बहते रहना चाहिए। पानी के प्रवाह के बिना सूखे सोते को रखना नुकसानदायक हो सकता है।
No comments