• Latest Posts

    फेंगशुई- लॉफिंग बुद्धा के फायदे और नियम

    Feng-Shui---Benefits-and-Rules-of-Laughing-Buddha

               चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के लिए कई तरह के उपाय बताएं गए हैं। उन उपायों में फेंगशुई से जुड़े कई तरह की चीजों को उपयोग में लाया जाता है। जिसमें प्रमुख रूप से घर में लॉफिंग बुद्ध रखने की परंपरा है। आइए जानते हैं लॉफिंग बुद्धा के फायदे और नियम।


    • अगर आप सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा के लिए लॉफिंग बुद्धा की प्रतिमा को ड्राइंग रूम में रखते है तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मूर्ति का मुंह मुख्य दरवाजे की तरफ हो।
    • लॉफिंग बुद्धा को कभी भी किचन या बेसमेंट में न रखें।
    • ऑफिस में रखने के लिए धन की पोटली लिए लॉफिंग बुद्धा की प्रतिमा को रखना चाहिए।
    • बिजनेस में भरपूर मुनाफा कमाने के लिए दोनों हाथों को ऊपर उठाए हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति को रखना चाहिए।
    • घर पर सुख-सुविधा और शांति के लिए लेटे हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति को रखना चाहिए।
    • संतान की कामना के लिए और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए बच्चों के साथ बैठे हुए लॉफिग बुद्धा की मूर्ति को रखना चाहिए।


    No comments