• Latest Posts

    क्या आपका मंगल कमजोर है ? जाने उसके लक्षण एवं उपाय

    Do-your-Mars-is-weak-and-its-symptoms-and-remedies


    क्या आपका मंगल कमजोर है ? जाने उसके लक्षण एवं उपाय 

    कमजोर मंगल के लक्षण



    • काना हो या आंख कानी हो जाए। 
    • मैथुन की ताकत होते हुए भी औलाद पैदा करने के काबिल न रहे।
    • बच्चे पैदा होते ही मर जाएं। 
    • बर्बादी और तबाही हो। 
    • भाई-भतीजे या बेटे की अचानक मौत हो। 
    • किसी तरह का कलंक लग जाए। 
    • दरिद्री का मुंह देखना पड़े। 
    • बीमारी गले पड़ जाए। 
    • दौलत का नुकसान हो।
    • औलाद में रुकावट।
    • ननिहाल, ससुराल में परेशानी। 
    • जातक को सिर की पीड़ा हो।
    • चोरी व डकैती की वजह से सजा पाए।


    उपरोक्त सभी लक्षण कमजोर मंगल के हैं। मंगल को उच्च एवं अनुकूल बनाने के लिए निम्नलिखित उपाय लाभदायक सिद्ध होंगे



    • मंगल नीच हो, अशुभ या दुश्मन के क्षेत्र का हो तो जातक मसूर की दाल एवं दूसरी मंगल की चीजों का इस्तेमाल खुद के लिए न करें। 
    • रेवड़ियां बहते पानी में बहाएं। 
    • मीठी रोटी बनाकर बच्चों को बांटें और बंदरों को खिलाएं। 
    • हनुमान जी के मंदिर में जाकर दर्शन करें। 
    • मंगल उच्च का हो तो मिष्ठान्न (मीठा आदि) बनाकर हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाकर बाटें और खुद भी खाएं। 
    • लाल रूमाल हमेशा जेब में रखें। 
    • मसूर की दाल रोटी से खाएं। 
    • मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जरूर जाया करें। 
    • मृगछाला का इस्तेमाल करें।
    • रेवड़ियां या बताशे बहते पानी में बहाएं।
    • सफेद सुरमा आंखों में डालें।
    • बिजली के कारोबार से दौलत में इजाफा होगा। 
    • भाइयों तथा दोस्तों की मदद करने से आमदनी बढ़ेगी। 
    • हाथीदांत घर में रखें (हाथी या हाथी का खिलौना नहीं)। 
    • तीन धातु की (सोना, चांदी, तांबा) अंगूठी पहनें।
    • ४०० ग्राम चावल कच्चे दूध में धोकर ७ मंगलवार को बहते पानी में छोड़ें। . 
    • चंद्र का उपाय मददगार साबित होगा।
    • रात को सोते समय सिरहाने पानी रखकर सोएं, सुबह उस पानी को पी लें या किसी पौधे में डाल दें। 
    • कन्याओं को दूध, चावल या चांदी का दान करें, (अगर मंगल छठे घर में हो तो)। • 
    • मंगल ७ में हो तो बुआ, बहन को लाल कपड़े देना मदे असर को दूर करेगा।
    • शनि को उच्च करना, मकान/दीवार बनाना अच्छा नतीजा देगा, चांदी की ठोस गोली जेब में रखना अच्छा होगा।
    • दंपति नहा-धोकर लाल कपड़े पहनें और तांबे का बर्तन चावलों से भरकर,
    • चंदन का लेप लगाकर हनुमान मंदिर में दें।
    • ८ मीठी एक तरफ सिंकी हुई तंदूरी रोटियां कुत्तों को डालें।
    • मंगलवार के दिन मूंगा धारण करें।
    • काला-सफेद कुत्ता पालना अच्छा फल देगा। 
    • हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाएं। 
    • पानी में गुड़ डालकर सूर्य को देना नेक होगा। 
    • सिर पर चोटी रखें या खाकी टोपी से सिर ढांप कर रखें। 


    No comments