• Latest Posts

    फेंगशुई की सहायता से अपने जीवन में प्रेम और मधुरता लाएं

    Bring-love-and-sweetness-to-your-life-with-the-help-of-Feng-Shui

                    फेंगशुई चीनी ज्योतिष में वास्तु दोष को खत्म करने का बेहतरीन उपाय है। फेंगशुई टिप्स जीवन की नकारात्मक शक्तियों को नष्ट करती हैं और सकारात्मक ऊर्जा उत्सर्जित करते हैं। हमारे वातावरण में चारो ओर कई तरह की नकारात्मक ऊर्जा विद्यमान होती हैं और ये निगेटिव पॉवर हमारे जीवन को विभिन्न प्रकार से प्रभावित करती हैं। परंतु घर या कार्यस्थल पर फेंग शुई उपाय के कारण नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव शून्य हो जाता है और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है। यहां हम कुछ ऐसे फेंगशुई टिप्स की बात कर रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपने प्रेम जीवन को मधुर और प्रगाढ़ बना सकते हैं। यह फेंगशुई टिप्स खासतौर पर बेडरूम के लिए है। अगर आपके वैवाहिक जीवन में किसी तरह की दिक्कतें आ रही हैं तो वे दिक्कतें भी इस उपाय से आसानी से दूर होंगी। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में...


    • फेंगशुई के अनुसार अगर आप शादिशुदा हैं, तो अपने बैडरूम में टी.वी, कंप्यूटर आदि इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को न रखें।
    • फेंगशुई में बेड के सामने टॉयलेट का गेट न होने की सलाह दी गई है। अगर ऐसा हो भी तो हमेशा बंद रखें।
    • बेड के सामने कभी भी मिरर नहीं होना चाहिए। फेंगशुई के मुताबिक इससे पति-पत्नी में तकरार होने की संभावना बनी रहती है।
    • डबल बेड पर सिंगल गद्दे इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से रिश्ते में आई नकारात्मकता दूर होती है और दोनों का रिश्ता मजबूत होता है।
    • बेड को हमेशा सिरा खिड़की या दीवार से हटा कर रखें। दीवार से सटा कर रखने से संबंधों में तनाव पैदा होता है।
    • बेडरूम में कभी भी  नदी, तालाब या झरने की पेंटिंग नहीं लगानी चाहिए।
    • बेड के नीचे किसी भी तरह का सामान नहीं रखें। इससे बेडरूम में सकारात्मक ऊर्जा का फ्लो अच्छा रहेगा।


    No comments