• Latest Posts

    अपना विश्वास किसी पर मत थोपना - ओशो

    apana-vishvaas-kisee-par-mat-thopana-osho

    अपना विश्वास किसी पर मत थोपना - ओशो

           तुमसे मैं यह जरूर कहना चाहता हूँ कि अपने बच्चों को तुम जिज्ञासा दे जाना, मुमुक्षा दे जाना, खोज की आतुरता दे जाना, प्यास दे जाना -- मगर कोई बँधे हुये सिद्धांत मत पकड़ा जाना!
           तो तुम्हारा जो विश्वास था, तुम्हारे बच्चों के लिये कभी अंधविश्वास न होगा; तुम पर निर्भर है। अपना विश्वास किसी पर मत थोपना।
          अपने बच्चों को प्रेम दो, अपने विश्वास नहीं। अपने बच्चों को प्रेम दो, अपने सिद्धांत नहीं। अपने बच्चों को सत्य की अभीप्सा दो, मगर सत्य के शास्त्र नहीं।
    तो जगत में धीरे-धीरे विश्वास पैदा हो, और अंधविश्वास के पैदा होने की जरूरत न रह जाये!

    ओशो

    सहज योग

    No comments