• Latest Posts

    आज जो मैं कह रहा हूं कल पुराना हो जाएगा - ओशो

    आज जो मैं कह रहा हूं कल पुराना हो जाएगा - ओशो

    आज जो मैं कह रहा हूं कल पुराना हो जाएगा - ओशो

          आज जो मैं कह रहा हूं कल पुराना हो जाएगा; हो ही जाएगा। कहा हुआ सदा ताजा कैसे रह सकता है? और कहा हुआ सदा मौजूं भी नहीं रह सकता। क्योंकि समय बदलेगा, परिस्थिति बदलेगी, जो कहा हुआ है, वह बेमौजू हो जाएगा। फिर यह उचित भी है, अन्यथा नए बुद्धों के लिए जगह न रह जाएगी। नए सदगुरुओं का अवतरण कैसे होगा! पुराने कृष्ण अगर विदा न होंगे, तो नए कृष्ण पैदा कैसे होंगे! 
    गीता दर्शन

    -ओशो

    No comments